चुनाव के चलते व्हॉट्सएप पर वायरल हो रहा ये फेक मैसेज, आयोग ने वोटर्स को किया सर्तक

खबरें अभी तक: हाल ही में चुनाव आयोग ने भारतीय मतदातों को चेतावनी दी है कि वो व्हॉट्सएप पर आए हुए एक मैसेज पर बिल्कुल यकीन न करें। इस मैसेज में यूजर्स से ये अपील की जा रही है कि वो ऑनलाइन भी वोटिंग कर सकते हैं। बता दें कि चुनाव आयोग प्रवक्ता शेफाली शरण ने ट्विटर पर यूजर्स को इस फेक मैसेज की जानकारी दी है। जिसके चलतेउन्होनें कहा कि ये फेक मैसेज कुछ यूजर्स के व्हॉट्सएप ग्रुप पर लगातार फारवर्ड हो रहा है। इस मैसेज में बताया गया हैं कि आप वोट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए आप लिंक क्लिक कर सकते हैं। http://nvsp.in।

साथ ही इसमें फेक व्हॉट्सएप मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। जिसमें ये कहा जा रहा है कि इंडियन पासपोर्ट होलडर्स ऑनलाइन वोट के लिए साल 2019 में अप्लाई कर सकते हैं। वहीं आपको बता दें कि नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल वेबसाइट https://www.nvsp.in वेबसाइट पर यूजर्स जाकर कईकाफी कुछ ऑनलाइन करने में सक्षम हो सकते हैं। जिसमें कि वोटर आईडी कार्ड पर ऑनलाइन पता बदलना भी आसान है।

इसी के तहत 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर ऑनलाइन और सोशल मीडिया पर फेक मैसेज को लेकर लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।