इनेलो विधायक केहर सिंह रावत ने थामा बीजेपी का दामन

खबरें अभी तक। लोकसभा चुनावों के मात्र 16 दिन शेष रह चुके हैं पार्टियों की रैलीयां भी जोरों में चल रही हैं इसी सिलसिले में कल कांग्रेस की परिवहन यात्रा भी आरंभ होनी है. इसी के चलते नेताओं का दल-बदल का सिलसिला भी जारी है इसी कड़ी में आज हरियाणा में इनेलो को एक और झटका लगा है. आपको बता दें कि हथीन से इनेलो विधायक केहर सिंह रावत ने आज दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में सुभाष बराला की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन कर ली है.

Image result for इनेलो को फिर लगा बड़ा झटका, विधायक केहरसिंह रावत बीजेपी में शामिल

केहर सिंह रावत 2014 में इनेलो से विधायक चुने गए थे. केहर सिंह से जब खबरें अभी तक के रिपोटर ने बीजेपी में आने का कारण पूछा तो उन्होंने इनेलो के पारिवारिक विवाद को इसका जिम्मेदार ठहराया. वहीं केहर सिंह रावत के अलावा ओलंपियन दीपा मलिक ने भी बीजेपी का दामन थामा है. दीपा मलिक ने कहा कि पिछले 70 सालों में खिलाड़ियों के लिए कुछ भी काम नहीं किया गया लेकिन पांच साल में बीजेपी ने खिलाड़ियों के लिए जो काम किया है वो पिछले 70 सालों में कभी नहीं हुआ.