राजद ने झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी को पार्टी से किया बाहर, बीजेपी में शामिल होने की थी संभावना

खबरें अभी तक। लोकसभा चुनावों के गीने-चुने दिन ही शेष रह गए हैं ऐसे में नेताओं का दल-बदल का सिलसिला भी लगातार जारी है. इसी दौरान राजद ने अपने झारखंड इकाई की अध्यक्ष को पार्टी से निकाल दिया है. आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की झारखंड इकाई की अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी को पार्टी से निकालने का कारण उनका बीजेपी में शामिल होने को लेकर फैल रही चर्चा थी.

Image result for भाजपा में शामिल होने से पहले ही राजद ने झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी को पार्टी से निकाला

दरअसल ऐसा माना जा रहा था कि अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो सकती है, उससे पहले ही राजद ने अन्नपूर्णा देवी को पार्टी से बाहर निकाल दिया है. इसके चलते ऐसा भी माना जा रहा है कि पार्टी से बाहर निकाले जाने के बाद अन्नपूर्णा देवी बीजेपी में शामिल होंगी और बीजेपी उन्हें कोडरमा से उम्मीदवार बना सकती है. अन्नपूर्णा देवी को हटाने के बाद गौतम सवार को नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.