28 मार्च को रुद्रपुर में गरजेंगे पीएम मोदी

ख़बरें अभी तक: पीएम नरेन्द्र मोदी 28 मार्च को उत्तराखंड के रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले 24 और 26 को उत्तराखंड में बीजेपी की सात जनसभाएं आयोजित की जाएंगी। बता दें कि उत्तराखंड में पांचों सीटों पर 11 अप्रैल को पहले चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव होने है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ देंवेद्र भसीन ने बताया कि पीएम 28 मार्च को रुद्रपुर में रैली को संबोधित करेंगे जिसके लिए तैयारियां शुरु कर ली गई है। बता दें कि 14 फरवरी को पीएम मोदी की रैली रुद्रपुर में होने वाली थी, लेकिन मौसम खराब होने के कारण पीएम रैली स्थल तक नहीं पहुंच पाए थे और फोन से ही जनसभा को संबोधित किया गया था।

डॉ. भसीन ने बताया कि भाजपा द्वारा 24 और 26 मार्च को पूरे देश में 500 रैलियां आयोजित करने का जो निर्णय लिया गया है उसी सिलसिले में उत्तराखंड में भी सात स्थानों पर विशाल जनसभाएं आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि ये जनसभाएं प्रदेश के पांच लोकसभा क्षेत्रों में की जाएंगी जिन्हें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत, पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू और पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी सम्बोधित करेंगे। बता दें कि तीन जनसभाएं 24 मार्च को और चार जनसभाएं 26 मार्च को कि जाएगी।