नलवाड़ी मेले मे आकर्षण का केंद्र बनी पैराग्लाइडिंग, हवाई यात्रा का आनंद ले रहे लोग

ख़बरें अभी तक। राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में पैराग्लाइडिंग खेल इस बार आर्कषण का केंद्र बना हुआ है जहां मेले में आने वाले लोग आसमान में मंडराते रंगबिरंगे पैराग्लाइडरों को देख कर रोमांचित हो रहे है वहीं इस बार लोगां के लिये जाय राइडिंग भी अच्छी लोकप्रिय हो रही है। लोग पैराग्लाइडरों में बैठ कर आसमान से खूब लुत्फ उठा रहे हैं। पहले दिन करीब एक दर्जन लोगों ने इस ज्वाय राइड का लुत्फ उठाया है। इन लोगों ने प्रदेश भर से आए 39 के करीब अनुभवी पायलटों के साथ उड़ान भर आसमान से नलवाड़ी मेले का आनंद लेने के साथ गोबिंदसागर झील की खूबसूरती का दीदार किया है। वहीं इस बार बाहरी राज्यों से पंहुचे पैराग्लाइडिंग पायलट युवक भी नई साईट के पूरे मजे  ले रहे है। पायलटों का मानना है कि बिलासपुर की पैरागलाडिंग साईठ बहुत ही सुंदर होने के साथ सुरक्षित भी है लैंडिग साईट में गोविंदसागर झील होने से सुरक्षा पूरी बनी रहती है लिहाजा इस साईट को प्रमोट किया जाना चाहिये।

बता दें कि इस ज्वाय राइड के लिए मेला कमेटी ने 1500 रुपए प्रति व्यक्ति का शुल्क निर्धारित किया है। इसमें वाले व्यक्ति को बीमे के साथ उड़ान भरने वाली साइट तक की ट्रांसपोर्ट की फेसिलिटी भी दी जा रही है। उल्लेखनीय है कि पिछली बार जहां राज्य स्तरीय नलवाड़ मेलों में लोगों ने हैलिकॉप्टर उड़ान का लुत्फ उठाया था, वहीं इस बार प्रशासन पैराग्लाइडिंग ज्वाय राइड दी जा रही है। राज्य स्तरीय बिलासपुर नलवाड़ी मेलों को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए यह आयोजन किया गया है।