पीएम मोदी आज करीब 25 लाख चौकीदारों से करेंगे संवाद, होली के रंग करेंगे साझा

ख़बरें अभी तक: पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को शाम साढ़े चार बजे होली पर्व पर ऑडियो ब्रिज के माध्यम से देश भर में लगभग 25 लाख चौकीदारों को संबोधित करेंगे एवं उनके साथ होली के रंग साझा करेंगे। ये मैं भी चौकीदार (#MainBhiChowkidaar) अभियान के अंतर्गत की गई पहल की सीरीज का एक हिस्सा है। इसके तहत पीएम मोदी देशवासियों से बातचीत करने वाले हैं। बता दें कि ये कार्यक्रम शाम 4:30 बजे होने वाला है।

बीजेपी ने अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए पीएम के इस कार्यक्रम की जानकारी दी है। कहा है कि इसी क्रम में पीएम मोदी 31 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के करीब 500 स्थानों पर पीएम उन चौकीदारों से बात करेंगे जो कि “मैं भी चौकीदार” अभियान से जुड़े हैं साथ ही होली के रंग भी साझा करेंगे। बता दें कि ‘मैं भी चौकीदार हूं’ एक बड़ा जन आंदोलन बन चुका है। वहीं,20 लाख लोगों ने इसका ट्वीट किया। इसे सोशल मीडिया और नमो ऐप पर 1 करोड़ लोगों ने प्ले किया।