टेरर फंडिंग मामला: ईडी ने आतंकी सरगना सैयद सलाहुद्दीन की J&K में 13 संपत्तियां की जब्त

ख़बरें अभी तक: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को पाकिस्तान में छिपे बैठे आतंकी सरगना सैयद सलाहुद्दीन की जम्मू-कश्मीर स्थित 13 संपत्तियों को जब्त किया है। बता दें की सलाहुद्दीन फिलहाल पाकिस्तान में रहता है और वहीं से अपनी आतंकी गतिविधियों को संचालित करता है। सलाहुद्दीन विश्वभर में प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का प्रमुख है। ईडी ने मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत 1.22 करोड़ रुपए मूल्य की इन संपत्तियों को अस्थाई रूप से जब्त करने का आदेश दिया।

ये बांदीपोरा के रहने वाले मोहम्मद शफी शाह व राज्य के छह अन्य लोगों के नाम पर हैं। ये सभी हिज्बुल के लिए काम करते है। प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार सलाहुद्दीन, शाह व अन्य के खिलाफ दायर गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम कानून (यूएपीए) के तहत दायर आरोप-पत्र का संज्ञान लेने पर यह मनी लांड्रिंग कानून के उल्लंघन का उपयुक्त मामला पाया गया।