निफ्टी ने रचा इतिहास,पहली बार 11 हजार के पार

खबरें अभी तक। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज ने मंगलवार को एक बार फिर इतिहास रचा। निफ्टी मंगलवार को अपने अब तक के सबसे उचत्तम स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी पहली बार 11,000 के पार निकलने में कामयाब हुआ है जबकि सेंसेक्स भी पहली बार 36,000 के ऊपर निकला है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने 11,023 का नया रिकॉर्ड स्तर बनाया, वहीं सेंसेक्स ने 36,009 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स मंगलवार को 35,868 पर खुला था लेकिन खुलते ही 206 अंकों की बढ़त के साथ 36 हजार के आंकडे को पार गया।बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज , एक्सिस बैंक, भेल, कोल इंडिया, आईओसी , यस बैंकऔर एसबीआई के शेयरों में काफी उछाल देखने को मिला है। तो वहीं एशियन पेंट, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प,एचयूएल, जी एंटरटेनमेंट, और एचडीएफसी के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई।