दावोस में PM मोदी पेश करेंगे उभरते भारत की तस्वीर

खबरें अभी तक। स्विट्जरलैंड के दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम (WEF) में आज भारत के लिए बड़ा दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के साथ WEF की 48वीं बैठक की शुरुआत होगी. पीएम मोदी करीब दोपहर 3.30 बजे सभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले सोमवार को दावोस (स्विट्जरलैंड) पहुंचे पीएम मोदी ने वहां के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से मुलाकात की. देर रात पीएम मोदी ने दुनिया की कई बड़ी कंपनी के सीईओ के साथ राउंड टेबल बैठक भी की.

मोदी यहां दुनिया के सामने भारतीय अर्थव्यवस्था, यहां निवेश और अपनी नीतियों के बारे में बताएंगे. उनके भाषण के मुख्य बिंदु में न्यू इंडिया, मेक इन इंडिया शामिल हो सकते हैं. स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करने का भी PM मोदी का कार्यक्रम है.

स्विट्जरलैंड से कई मुद्दों पर बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व आर्थिक मंच की सालाना बैठक से इतर स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से मुलाकात की और उनसे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की. मोदी ने एक ट्वीट कर कहा, ‘दावोस पहुंचने पर मैंने स्विस कन्फेडरेशन के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से बातचीत की. हमने द्विपक्षीय सहयोग की संभावनाओं की समीक्षा की, इसे और मजबूत बनाने पर बात की.’

करीब 60 CEOs ने लिया बैठक में हिस्सा

इसके अलावा ‘इंडिया मीन्स बिजनेस’ टैगलाइन के तहत हुए इस राउंड टेबल मीटिंग में वैश्विक कंपनियों के 40 और भारत के 20 मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘दावोस में भारत के विकास की कहानी बताते और भारत में वैश्विक व्यापार के लिए मौजूदा अवसरों की चर्चा करते पीएम मोदी.’

WEF को मोदी के भाषण का इंतजार

 WEF अध्यक्ष बोर्गे ब्रेंड ने इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा, ‘हम प्रधानमंत्री के भारत और दुनिया को लेकर मिशन के बारे में सुनने के लिए उत्सुक हैं. ये हमारे लिए महत्वपूर्ण दौरा है.’

भाषण से पहले खुशखबरी!

पीएम नरेंद्र मोदी के दावोस पहुंचने से पहले ही भारत के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. अंतरर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भारत को उम्मीद जताई है कि 2018 में भारत की वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत रहेगी. खास बात यह है कि इसी दौरान चीन की वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत रहेगी. इस तरह भारत उभरती अर्थव्यवस्थाओं मे सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा.

मोदी संग पहुंचा है बड़ा प्रतिनिधिमंडल

उनके साथ इस सम्मेलन में सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल भी दावोस पहुंचा है. इसमें 6 केंद्रीय मंत्री, 100 सीईओ और कुछ मुख्यमंत्री भी शामिल हैं. इस प्रतिनिधिमंडल के लिए खाना बनाने की जिम्मेदारी ताज होटल ग्रुप के शेफ की टीम को दी गई है. यह टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी खाना बनाएगी. खास बात यह है कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल के लिए भारत से 32 शेफ की टीम और 1,000 किलो मसाले भी दावोस ले जाए गए हैं.