USELESS है आपके फोन में इंस्टॉल ज्यादातर ऐंटीवायरस एप, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

खबरें अभी तक: अक्सर आप अपने फोन को वायरस से बचाने के लिए लोग ऐंटीवायरस और ऐंटी मैलवेयर को इंस्टॉल करते हैं। ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल करने वालों की संख्या करोड़ो में है। लेकिन हाल ही में एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गूगल प्लेस्टोर पर मौजूद ज्यादातर ऐंटीवायरस और ऐंटी मैलवेयर ऐप्स बेकार है। इन एप पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। यह रिपोर्ट ऑस्ट्रिया की ऐंटीवायरस टेस्टिंग कंपनी AV-Comparatives की ओर सामने आई है।

रिपोर्ट के मुताबिक AV-Comparatives ने गूगल प्लेस्टोर पर ऐंटीवायरस ऐप्स ऑफर करने वाले 138 वेंडर्स को चुना था। जिनमें से कंपनी ने करीब 250 ऐंटीवायरस ऐप्स का सर्वे किया। इसमें से टेस्ट के दौरान 80 ऐप्स ही उन पर 2000 खतरनाक ऐप्स में से 30 प्रतिशत से ज्यादा को डिटेक्ट कर पायी। वैसे इन 80 ऐप्स में से ज्यादातर का फॉल्स अलार्म रेट भी हाई देखने को मिला यानी बिना किसी परेशानी के उनकी ओर से वॉर्निंग दी गई है।