कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर का स्पेशल कोर्ट में सरेंडर

खबरें अभी तक। 2015 में गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज में प्रदर्शन किया, प्रदर्शन के दौरान ही भीड़ बेकाबू हो गई थी जिसके बाद पुलिस ने भी लाठी चार्ज कर दिया था. इस पूरे मामले के बाद पुलिस ने हजरतगंज थाने में राज बब्बर समेत कई कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

जिसके बाद इस मामले में स्पेशल कोर्ट ने पेश न होने पर राजबब्बर के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया था. बता दें कि इस केस में मधुसूदन मिस्त्री, निर्मल खत्री, प्रदीप जैन, रीता जोशी सहित 18 कार्यकर्ता नामदज हैं. कोर्ट में एडवोकेट शीतला प्रसाद मिश्र व पवन तिवारी ने बहस की. इसी मामले में कांग्रेसी नेता राज बब्बर कोर्ट में पेश हुए हैं. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष राज बब्बर ने शनिवार को इस मामले में स्पेशल कोर्ट में सरेंडर किया.