त्रिपुरा में तैनात रोहतक के बलम गांव के जोगेंद्र सिंह हुए शहीद, राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार

खबरें अभी तक। बीएसएफ के जवान जोगेंद्र सिंह का शनिवार को रोहतक के बलम गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। वे त्रिपुरा में वीरगति को प्राप्त हुए थे। उनकी अंतिम यात्रा में हरियाणा के सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर व कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी शामिल हुए।

बता दें कि जोगेंद्र सिंह वर्ष 1988 में बीएसएफ की 66 बटालियन में भर्ती हुए थे। फिलहाल वे त्रिपुरा में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। 14 मार्च को घात लगाए बैठे आतंकियों से उनकी मुठभेड़ हो गई और वे वीरगति को प्राप्त हुए।

जोगेंद्र सिंह 6 मार्च को ही छुट्टी के बाद वापस ड्यूटी पर लौटे थे। शहीद के पार्थिव शरीर को विमान के जरिए पहले दिल्ली स्थित बीएसएफ के मुख्यालय ले जाया गया। फिर शनिवार को रोहतक के बलम गांव लाया गया। मनीष ग्रोवर व दीपेंद्र हुड्डा ने इस अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।