इस बार तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने जताया फिल्मी सितारों पर भरोसा, जानिए क्या है वजह

खबरें अभी तक। सियासी माहौल गरमा गया है, पार्टियों के नेताओं ने भी अपना रूख दूसरी पार्टियों की ओर मोड़ना शुरु कर दिया है इसी कड़ी में बात करें पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस कि तो पार्टी ने जब से अपने 42 उम्मीदवारों की सूची जारी की है तब से पार्टी में कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है. दरअसल पार्टी में टिकट वितरण को लेकर रोष उत्पन्न हो गया है.

पार्टी द्वारा जो सूची जारी की गई है उसमें कूचबेहार, बशीरहाट, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, बोलपुर, विष्णुपुर और कृष्णनगर लोकसभा सीटों के वर्तमान सांसदों के नाम नहीं हैं. बता दें कि इस बार पार्टी ने पुराने नेताओं की तुलना में नौसिखियों, फिल्मी सितारों, कांग्रेस एवं वाम दलों से आए लोगों को प्रमुखता दी, जिसके बाद से पार्टी के नेता काफी गुस्से में लग रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस में मची इस खलबली का बीजेपी हमेशा से ही फायदा उठाते आई है. इस बार भी बीजेपी के नेताओं ने दावा किया है कि आने वाले कुछ दिनों में तृणमूल कांग्रेस के नेता और विधायक बीजेपी में शामिल हो जाएंगे.