चुनावी बिगुल बजते ही लक्सर में पुलिस और प्रशासन ने कसी कमर

ख़बरें अभी तक: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लक्सर प्रशासन ने भी कमर पूरी तरह कस ली है पुलिस और प्रशासन दोनों द्वारा पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर उनकी चाक-चौबंद व्यवस्था और अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती से संबंधित सभी पहलुओं पर तैयारी शुरू कर दी गई है। लक्सर के पुलिस क्षेत्राधिकारी राजन सिंह ने चुनाव की तैयारियों को लेकर बताया कि उनके स्तर पर कुछ बंदोबस्त चुनाव के दरमियान किया जा चुका है। बस उन्हें पैरामिलिट्री फोर्स उपलब्ध होना बाकी है जो संभवत है दो दिनों के अंदर उपलब्ध हो जाएगी। जिसके बाद उनकी तैनाती निर्धारित कर दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि उनके द्वारा संवेदनशील बूथों का चिन्हीकरण भी कर लिया गया है साथ ही निर्धारित समयावधि के अंदर शस्त्रों को जमा करने की प्रक्रिया भी पुलिस द्वारा प्रारंभ कर दी गई है। उनके द्वारा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के भरपूर प्रयास रहेंगे वहीं लक्सर के उप जिलाधिकारी सोहन सिंह ने बताया कि लक्सर सब डिविजन के अंतर्गत दो सौ से भी ज्यादा पोलिंग बूथ आते हैं। उनकी तैयारी प्रशासन द्वारा लगभग की जा चुकी है साथ ही उन्होंने बताया कि उनके द्वारा बूथों का निरीक्षण करवा लिया गया है और प्रशासन चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। संवेदनशील बूथों की सूची तैयार कर उन पर भी विशेष निगरानी बनाए रखने हेतु पुलिस और प्रशासन दोनों के ही द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव पर अपनी तैयारी पूरी कर ली गई है।