प्रदेश में सपा और बसपा दोनों साथ में मिलकर करेंगे चुनावी रैली- अखिलेश यादव

खबरें अभी तक। लोकसभा चुनवों का ऐलान हो चुका है सभी पार्टियां जोर-शोर से अपनी सरकार बनाने के लिए काम कर रही हैं. इसी दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बताया कि प्रदेश में सपा और बसपा दोनों साथ में मिलकर चुनावी रैली करेंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि बुधवार को बसपा सुप्रिमों मायावती के साथ हमरी बैठक हुई इसी दौरान हमने चुनावी रणनीति पर बात की और इस बार प्रदेश में साथ रैली करने की योजना भी बनाई.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में पहले ही सपा और बसपा के बीच सीटों को लेकर सहमती बन चुकी है जिसके तहत बसपा 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सपा 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसी बीच अखिलेश यादव ने वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा और कहा कि योगी सरकार ने सत्ता हांसिल करने कि लिए लोगों से जो वादे किए थे उन्हें पूरा नहीं किया. लैपटॉप देने का वादा किया गया था, वह कहां है? नौकरी का वादा था, किसानों के हक की बात थी, कहां है वह सब?