बिना गठबंधन के बीजेपी को हराना नामुमकिन है- नवीन जयहिंद

खबरें अभी तक। भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए आम आदमी पार्टी की कोशिशें लगातार जारी है. जहां एक ओर केजरीवाल लगातार कांग्रेस और जेजेपी को गठबंधन के लिए मनानें में लगें हैं तो वहीं दूसरी ओर हरियाणा में आप के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद भी भाजपा से भयभीत होकर कांग्रेस और जेजेपी से गठबंधन की गुहार लगाते नजर आए.

झज्जर मुख्यालय में आप की ओर से आयोजित की गई प्रेस वार्ता के दौरान नवीन जयहिंद ने कहा कि आज देश में जातिगत और राजनीतिक जो समीकरण बने हुए हैं, उससे लगता यही है कि हरियाणा लोकसभा की सभी सीटों पर भाजपा को केवल आप, जेजेपी और कांग्रेस का गठबंधन ही हरा सकता है. आगे बोलते हुए नवीन जयहिंद ने कहा कि यदि गठबंधन नहीं होता है तो भाजपा को हरियाणा की सभी दसों सीटों पर जीतने से कोई नहीं रोक सकता.

नवीन जयहिंद को भाजपा का इतना डर सता रहा है कि उन्होंने दीपेन्द्र हुड्डा पर बोलते हुए कहा कि अगर गठबंधन नहीं हुआ तो रोहतक लोकसभा से तीन बार सांसद रह चुके दीपेन्द्र हुड्डा भी चुनाव हार जाएंगे. नवीन जयहिंद ने कहा कि अगर कांग्रेस और जेजेपी अभी भी गठबंधन के लिए तैयार हो जाती है तो उनका आप पार्टी स्वागत करती है.