लखनऊ लोस सीट से आचार्य प्रमोद कृष्णम को उतारने का कांग्रेस बना रही मन

ख़बरें अभी तक: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी है। तारीख तय होने के बाद चुनावों को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है। वहीं,कांग्रेस ने लखनऊ लोकसभा सीट से आचार्य प्रमोद कृष्णम को प्रत्याशी बनाने का मन बना लिया है। बता दें कि कल्कि पीठ, संभल के पीठाधीश्वर आचार्य कृष्णम छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस के स्टार प्रचारक भी रहे हैं। वह कांग्रेस के एकमात्र संत प्रचारक हैं।

प्रदेश नेतृत्व ने सभी सीटों पर दावेदारों का पैनल हाईकमान को भेजा, पर लखनऊ सीट से किसी का भी नाम नहीं भेजा। बता दें कि वर्तमान स्थिति में लखनऊ सीट से हाईकमान की पसंद आचार्य प्रमोद कृष्णम बताए जा रहे है। लेकिन सूत्रों की माने तो प्रमोद कृष्णम हरिद्वार से लड़ने के इच्छुक थे, पर पार्टी ने उन्हें लखनऊ से उतरने को कहा है। बता दें कि वर्तमान में यह सीट बीजेपी के पास है जिस पर राजनाथ सिंह जीतकर देश के गृह मंत्री बने थे।