अयोध्या भूमि विवाद: आज से शुरू हो सकती है, मध्यस्थता पर कवायद

खबरें अभी तक: शीर्ष अदालत के निर्देश पर अयोध्या भूमि विवाद का हल मध्यस्थता के जरिए तलाशने की कवायद आज से शुरू होने जा रही है। पक्ष-विपक्ष सहित मामले से जुड़े अधिवक्ताओं में मध्यस्थता का खाका कैसा होगा। किसे कमेटी बुलाएगी। क्या-क्या दस्तावेज सौंपे जाने हैं। इसे लेकर सरगर्मी का माहौल बना नजर आ रहा है।

वहीं बताया जा रहा है कि मंगलवार को पैनल समय पर पहुंच जाएगा। जिसके बाद बुधवार से मध्यस्थता की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं दूसरी तरफ मध्यस्थता को लेकर दोनों पक्षों सहित संत-धर्माचार्यों की राय अलग-अलग  है। मुस्लिम पक्ष के इकबाल अंसारी ने जहां मध्यस्थता से मामले के समाधान की उम्मीद कम जताते नजर आए हैं।

वहीं हाजी महबूब सहित महंत धर्मदास व निर्मोही अखाड़ा मध्यस्थता का स्वागत करते हुए बातचीत को तैयार हैं। जबकि विश्व हिंदू परिषद सहित रामनगरी के संत-धर्माचार्यों ने स्पष्ट कर दिया गया है कि हम कोर्ट का तो सम्मान करते हैं। लेकिन साथ ही राममंदिर के नाम पर कोई समझौता नहीं होगा।