पदम पुरस्कार से राष्ट्रपति भवन में नवाजी जा रही 56 हस्तियां

खबरें अभी तक: हाल ही में खबर आई हैं कि पद्म पुरस्कारों के लिए चयनित 112 में से 56 हस्तियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस समारोह में दिवंगत अभिनेता कादर खान को मरणोपरांत पद्म श्री  और वहीं अकाली दल नेता सुखदेव सिंह ढींढसा और विख्यात पत्रकार कुलदीप नैयर (मरणोपरांत) को पद्म भूषण सम्मान से नवाजा गया है। वहीं आपको बता दें कि बाकी 56 हस्तियों को 16 मार्च को आयोजित होने वाले एक दूसरे समारोह में सम्मानित किया जाना है।

आपको बता दें कि गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार महाराष्ट्र के प्रसिद्ध थिएटर कलाकार बाबासाहेब पुरंदरे उर्फ बलवंत मोरेश्वर पुरंदरे को पद्म विभूषण  बिहार के नेता हुकुमदेव नारायण यादव को पद्म भूषण तथा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी सिस्को सिस्टम के पूर्व सीईओ जान चैंबर्स और मशहूर डांसर व फिल्म निर्माता प्रभु देवा को पद्म श्री से नवाजा गया है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को पद्म पुरस्कार पाने वाली हस्तियों और उनके परिवारीजन से मुलाकात करेंगे।