प्रधानमंत्री पद की मुझे कोई चाह नहीं, मैं तो सिर्फ काम करना चाहता हूं- नितिन गडकरी

खबरें अभी तक। पिछले दिनों राजनीति गलियारों में ये बात फैल रही थी की अगर बीजेपी को आगामी संसदीय चुनावों में पूर्ण बहुमत नहीं मिलता है तो केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को प्रधानमंत्री बनया जाएगा. लेकिन इस संदर्भ में बात करते हुए नितिन गडकरी ने यह साफ कर दिया है कि उन्हें प्रधानमंत्री पद की कोई चाह नहीं है, वह इस दौड़ में शामिल नहीं होना चाहते हैं वह सिर्फ काम करना चाहते हैं.

गड़करी ने कहा ‘ना तो मेने कोई कैलकुलेशन किया है और न ही कभी कोई लक्ष्य बनाया है, जिधर भी रस्ता था मैं उधर ही चलता-चला गया,जो काम दिखा उसको करता चला गया’. वहीं नरेंद्र मोदी की तारिफे करते हुए गडकरी ने कहा कि पूरी पार्टी मोदी जी के साथ हैं. जो काम हमने किया है उसे देखते हुए मुझे लगता है कि इस बार  मोदी जी की अगवाई में हम लोग इस बार से और ज्यादा सीटें जीतेंगे. तो वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए गडकरी बोले विपक्षी पार्टीयों का महागठबंधन सिर्फ महामिलावट है.