लोकसभा चुनावों की तारीखों का हुआ एलान, 7 चरण में होंगे मतदान

खबरें अभी तक। देश में होने वाले लोकसभा चुनावो को लेकर चुनाव आयुक्त ने प्रेस कांफ्रेंस की. चुनाव आयोग ने देश के साथ साथ 5 राज्यों के चुनावों की भी घोषणा की है. 7 चरणो में होंगे मतदान. 25 मार्च तक नामांकन कर सकते है. वहीं पहला चरण 11 अप्रैल, दूसरा चरण 18 अप्रैल, तीसरा चरण 23 अप्रैल, चौथा चरण 29 अप्रैल को, पाचंवा चरणा 6 मई तो, छटा चरण 12 मई को, तो आखिर व 7 वां चरण 19 मई तो है. बता दें कि मतगणना 23 मई को होगी.

 

खास बातें

 

सभी बुथो पर वीवीपैट का इस्तेमाल होगा

8.4 करोड़ वोटर बढ़े

18-19 साल के 1.5 करोड़ मतदाता

10 लाख मतदान केंद्र पर 90 करोड़ मतदाता वोट डलेंगे

NOTA का होगा इस्तेमाल

रात 10 से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर पर रोक

99.35% वोटर के पास आईडी कार्ड

लोकसभा के लिए 1950 हैल्पलाईन नंबर

चुनावी प्रकिया की वीडियोग्राफी होगी

शिकायत के लिए एप्प लॉंच

बिना पैन कार्ड उम्मीदवारी रद्द होगी