कई मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर के तौर पर काम करता था ये आतंकी

खबरें अभी तक। दिल्ली से पकड़ा गया आतंकी अब्दुस सुभान कुरैशी उर्फ तौकीर अंग्रेजी मीडियम पढ़ा हुआ है. और कई बड़ी कंपनियों में इंजीनियर के तौर पर काम भी कर चुका है. पर उसका ऐसा माइंड वाश किया गया था कि प्रतिबंधित स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया यानि सिमी और  इंडियन मुजाहिदीन  में शामिल हो गया. इस पर 4 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. उसका मकसद इन दोनों आतंकी संघठनों को फिर से एक्टिव करना था. उसने इनके लिए फंड इकट्ठा करने में भी बड़ी भूमिका निभाई थी.

 गणतंत्र दिवस के आस-पास हुई ये गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस और आईबी के लिए बड़ी कामयाबी है.अब सुरक्षा एजेंसियां इस बात पर ध्यान दे रहे हैं कि दिल्ली में उसके साथी कौन हैं। दिल्ली पुलिस इसका पता लगाने में जुट गई है.दिल्ली पुलिस की मानें तो भारत के ‘बिन लादेन’ कुरैशी को दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया और 14 दिन के लिए पुलिस रिमांड में लिया गया है.दिल्ली पुलिस के मुताबिक कई ब्लास्ट का आरोपी अब्दुस सुहान कुरैशीने 2007-08 में सिमी के 4 ट्रेनिंग कैंप बनाए थे. पुलिस के मुताबिक कुरैशी फर्जी दस्तावेजों के सहारे नेपाल में छिपा हुआ था.जब भारत में इंडियन मुजाहिदीन की टॉप लीडरशिप खत्म हो गई तो वह भारत लौटा. बताया जा रहा है कि कुछ समय के लिए कुरैशी सऊदी भी गया था. इंडियन मुजाहिदीन और सिमी के लिए टेरर फंडिंग के लिए उसने सऊदी में करीब 2 साल बिताए.