‘पद्मावत’ के खिलाफ हुईं महिलाएं भी, राजस्थान में निकाली गई जौहर स्वाभिमान रैली

खबरें अभी तक। फिल्म पद्मावत के खिलाफ अब महिलाएं भी खड़ी हो गई हैं. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में ढेरों महिलाओं ने रैली निकाल कर जौहर स्वाभिमान रैली निकाली. इस रैली का मकसद रानी पद्मावती को याद करना तो फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली का विरोध जताना था. करीब 8किलोमीटर तक निकली इस रैली में फिल्म पद्मावत को पूरी तरह से बैन किये जाने की मांग की गई.  चित्तौड़ किले के जौहर स्थल से जौहर भवन तक चली इस रैली में ढेरों युवा भी शामिल हुए थे.

रानी पद्मावती ने चित्तौड किले पर अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के दौरान आत्मसम्मान की रक्षा के लिये 16 हजार अन्य महिलाओं के साथ जौहर किया था. भंसाली की फिल्म रानी पद्मावती पर आधारित है और राजपूत संगठनों का आरोप है कि इसमें रानी पद्मावती के संबंध में गलत तथ्य पेश किये है तथा इतिहास के साथ छेडछाड की है. रैली के दौरान महिलाओं ने फिल्म पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की मांग की है. इधर श्रीराजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह ने पूर्व राजघरानों से आग्रह किया है कि वे अपने अधीन स्मारक एवं किले फिल्म के प्रतिबंध होने तक पर्यटकों के लिये बंद रखे.