हिमाचल : पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य आज बंधेगें शादी के बंधन में

ख़बरें अभी तक: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह आज राजस्थान के राजसमंद जिले में आमेट राजघराने की राजकुमारी सुदर्शना के साथ जयपुर में सात फेरे लेंगे। बता दें कि इस शादी को यादगार बनाने के लिए पूरे कानोता गढ़ को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। इस शाही शादी में देश के कई जाने-माने राज नेता उद्योगपति के साथ ही बॉलीवुड के सितारों के आने की संभावना है। बता दें कि सुदर्शना कुमारी ने मुंबई से ग्रेजुएशन करने के बाद इंटीरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई की है।

 

गौरतलब है कि राजस्थान में मेवाड़ के आमेट राजघराने की राजकुमारी सुदर्शना और रामपुर रियासत के राजकुमार विक्रमादित्य सिंह की सगाई अक्टूबर 2018 में उदयपुर के अमराही गढ़ में हुई थी। बता दें कि पूर्व वीरभद्र सिंह और उनका परिवार 8 और 9 मार्च को विवाह संबंधी रस्में पूरी करने के बाद कुल देवी भीमाकाली के चरणों में पहुंचेंगे। उसके बाद वीरभद्र सिंह  और बेटा विक्रमादित्य दिल्ली से लेकर पीटरहॉफ और शिमला ग्रामीण व अर्की में होने वाली रिसेप्शन और खुली धाम समारोह में शामिल होंगे। वहीं कार्यकर्ताओं के लिए कुनिहार में 20 मार्च को धाम लगाई जाएगी। इसी के साथ शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में सुन्नी व बनुटी में 13 व 14 मार्च को धाम होगी।