फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग ने पोस्ट कर दी ये खास जानकारी

खबरें अभी तक: फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट जानकारी दी है कि वे इसे पूरी तरह से एनक्रिप्टेड बनाने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि प्राइवेट कम्यूनिकेशन के लिए एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन लाना इस समय सबसे सही काम है।

आपको बता दें कि जुकरबर्ग ने आगे लिखा कि यह स्ट्रेटजी कानून बनाने वाले लोगों को परेशान कर सकती है। वहीं मार्क ने आगे बताया कि इससे ऐड रेवेन्यू में भी कमी आ सकती है। साथ ही उन्होने यह भी कहा कि वे अपने यूजर्स को उनके डेटा पर कंट्रोल देने के लिए यह भी सह सकते हैं।

ब्लॉग पोस्ट में जकरबर्ग ने इस ओर भी इशारा किया है कि फेसबुक यूजर्स जल्द ही मैसेंजर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप किसी भी ऐप से अपने किसी भी दोस्त को मैसेज कर पाएगे। उन्होंने लिखा कि, हम इसकी प्लानिंग कर रहे हैं कि आप किसी भी ऐप अपने कॉन्टैक्टस को मैसेज कर सकें। इसके बाद इसे हम SMS में भी लाने की कोशिश करेंगे। अगर यूजर चाहें तो वे अपने सभी कॉन्टैक्ट्स को अलग-अलग भी रख सकते हैं।