अयोध्या भूमि विवाद पर बोले ओवैसी, निष्पक्षप रहें पैनल

ख़बरें अभी तक। अपने बयानों को लेकर लगातार विवादों में रहने वाले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने अयोध्या भूमि विवाद में सुप्रीम कोर्ट की ओर से मध्यस्थता के फैसले को लेकर सवाल उठाते हुए कहा वो कोर्ट के फैसले का सम्मान करते है, लेकिन पैनल के लोगों को इस मामले में निष्पक्ष रहना चाहिए. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्हे उम्मीद है कि पैनल के सभी लोग निष्पक्षता के साथ कार्य करेंगे. श्री श्री रविशंकर की भूमिका पर सवाल उठाते हुए ओवैसी ने कहा कि वह राम मंदिर निर्माण को लेकर पहले ही विवादित बयान दे चुके हैं.

गौरतलब हो कि राम मंदिर निर्माण को लेकर श्री श्री रविशंकर ने कहा था, ”अगर अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनता है तो भारत में सीरिया जैसे हालत हो सकते हैं. अयोध्या मुस्लिमों का धार्मिक स्थल नहीं है और उन्हें इस धार्मिक स्थल पर अपना दावा छोड़ कर मिशाल पेश करना चाहिए.” सुप्रीम कोर्ट ने भूमि विवाद को सुलझान के लिए तीन लोगों की पैनल गठित की है. इस पैनल में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस एफ एम खलीफुल्ला, धर्मगुरु श्री श्री रविशंकर और मद्रास हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील श्रीराम पांचू हैं.