प्रधानमंत्री मोदी का आज अपने संसदीय क्षेत्र में 19 वां दौरा

खबरें अभी तक: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  शुक्रवार को गाजियाबाद व वाराणसी और कानपुर का दौरा कर रहे है। इस मौके पर पीएम मोदी कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। आपको बता दें कि कानपुर से वह लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन करने वाले है। पीएम मोदी ने सबसे पहले वह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन की औ रइसके बाद वह मंदिर परिसर से पावन सलिला गंगा नदी के ललिता-मणिकर्णिका घाट तक कारिडोर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया।आपको बता दें कि इस दौरान पीएम स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही प्रोजेक्ट की डिजाइन व मॉडल पर भी प्रकाश डालेंगे।

कानपुर दौरे पर प्रधानमंत्री द्वारा पनकी पॉवर प्लांट में स्थापित 660 मेगावाट की विद्युत उत्पादन व वितरण की नई यूनिट का लोकार्पण करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री लखनऊ मेट्रो का वहीं से वीडियो लिंक के जरिए उद्घाटन किया जाएगा। वह हरी झंडी दिखाकर लखनऊ मेट्रो को अमौसी एयरपोर्ट के निकट बने स्टेशन से रवाना करेंगे। साथ ही वह आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की आधारशिला भी रखेंगे। प्रदेश में नए औद्योगिक निवेश के संबंध में औद्योगिक विकास विभाग की ओर से प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का कार्यक्रम टाल दिया गया है।