पाक में अब भी चल रहे 22 आतंकी ट्रेनिंग कैंप

खबरें अभी तक: सूत्रों के हवाले से खबर आयी हैं कि पाकिस्‍तान में अब भी 22 आतंकवादी ट्रेनिंग कैंप चलाए जा रहे हैं।जिसमें  जैश-ए-मुहम्‍मद के 9 कैंप बताए जा रहे हैं।आपको बता दें कि ये सभी कैंप पाक सेना की जानकारी व संरक्षण में चलाए जा रहे हैं। इस जानकारी का खुलासा तब हुआ जब पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्‍तान निरंतर ये कह रहा था कि पाक कि धरती पर कोई आतंकवादी ट्रेनिंग कैंप नहीं हैं।

बावजूद इसके यह खबर सामने आई है कि पाकिस्‍तान के अंदर 22 आतंकी कैंप अभी भी चल रहे हैं। जहां  आतंकवादियों को ट्रेनिंग दी जाती है। साथ ही आपको बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले की जिम्‍मेदारी पाकिस्‍तान में चल रहे आतंकवादी संगठन जैश-ए-मुहम्‍मद ने लिया था। इस आतंकी हमले में सुरक्षा बल के 40 जवान मारे गए थे।