राफेल होता तो जंगलों में बम गिराकर नहीं आते- अशोक तंवर

खबरें अभी तक। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने हमेशा सेना का राजनीतिकरण किया है. राफेल खरीद को लेकर अशोक तंवर ने कहा कि “मोदी सरकार को किसने राफेल खरीदने के लिए रोका है, सरकार अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान एक भी राफेल नहीं खरीद पाई है.

अशोक तंवर ने आगे बोलते हुए कहा कि अगर राफेल होता तो जंगलों में बम गिराकर नहीं आते. उन्होंने कहा कि सरकार अभी तक इस बात की भी पुष्टी नहीं कर पाई है कि एयर स्ट्राइक में कितने आतंकवादी मारे गए हैं. आगे बोलते हुए तंवर ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद भी सैनिक मारे जा रहें हैं लेकिन सरकार इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

वहीं दूसरी ओर अशोक तंवर ने अपनी पार्टी को मजबूत बताते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी को गठबंधन की जरूरत नहीं है, फिर भी गठबंधन को लेकर हाईकमान फैसला करेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने अपना संघर्ष बाजेपी के खिलाफ बताया.