खुशखबरी: शिमला रेलवे स्टेशन से विधानसभा चौक तक लगेगी लिफ्ट

ख़बरें अभी तक: रेल मार्ग से शिमला आने वाले पर्यटकों को भारी सामान उठाकर रेलवे स्टेशन से विधानसभा चौक तक अब नहीं जाना होगा। उत्तर रेलवे शिमला रेलवे स्टेशन से विधानसभा चौक तक आधुनिक लिफ्ट स्थापित करने जा रहा है। कल सीएम जयराम ठाकुर इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। प्लेटफार्म नंबर दो के अंतिम सिरे के पास स्थित लोको शेड से विधानसभा चौक तक हाई स्पीड पावरफुल लिफ्ट बनाने की योजना है।

इसके इलावा शिमला शहर में पार्किंग की किल्लत को खत्म करने के लिए शिमला ऐक्सटेंशन (बाबा भलखू रेल संग्रहालय) के पास बहुमंजिला पार्किंग बनाने की भी योजना बनाई गई है, इस प्रोजेक्ट का भी बुधवार को शिलान्यास किया जाएगा। रेल मेल सर्विस के माध्यम से रोजाना डाक के सैकड़ों बोरे शिमला-कालका के बीच लाए ले जाए जाते थे। बोरों को रेलवे स्टेशन से विधानसभा चौक तक लाने ले जाने के लिए अंग्रेजों ने यहां एक टनल बनवाई थी।