भारतीय पायलट अभिनंदन को रिहा करेगा पाकिस्तान-प्रधानमंत्री इमरान खान

ख़बरें अभी तक। भारतीय पायलट अभिनंदन को कल पाकिस्तान की तरफ से रिहा किया जाएगा। इसकी जानकारी आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान की संसद में दी। उन्होने पाकिस्तान में सांझी संसद में यह जानकारी देते हुए कहा कि पाकिस्तान शांति चाहता है और वो शुक्रवार को भारत के पायलट को सुरक्षित वापस लौटा देगा।

 

बता दें कि कल वायुसेना का मिग-21 विमान पाकिस्तान पहुंच गया था जिसके बाद भारतीय पायलट अभिनंदन को पाकिस्तानी फौज ने बंदी बना लिया था. हालांकि बाद में पाकिस्तानी मीडिया की तरफ से पायलट अभिनंदन के सकुशल होने की वीडियो जारी की थी।