विज्ञान दिवस के मौके पर मोदी ने वैज्ञानिकों को किया “भटनागर पुरस्कार” से सम्मानित

खबरें अभी तक। दिल्ली के विज्ञान भवन में आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले वैज्ञानिकों को शांति स्वरूप “भटनागर पुरस्कार” प्रदान किया. बता दें कि नई दिल्ली के विज्ञान भवन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस मौके पर पीएम मोदी ने भाषण भी दिए और उन्होंने अपने इस भाषण में कहा कि, “आप लेबोरेटरी में जिंदगी गुजारने वाले लोग हैं, पहले एक पायलट प्रोजेक्ट होता हे, प्रोजेक्ट होने के बाद स्केल अप किया जाता है, तो अभी-अभी एक पायलट प्रोजेक्ट हो गया”.

पीएम के इस भाषण का वहां मौजूद सभी वैज्ञानिकों ने जोरदार तालियों से स्वागत किया. इसी दौरान पीएम ने कहा कि पहले तो प्रैक्टिस थी अब रियल करना है. पीएम के इस भाषण से हम अंदाजा लगा सकते हैं कि उनका यह संदेश पाकिस्तान के लिए ही था, क्योंकि पीएम के इस भाषण से पहले पाक पीएम इमरान खान ने भी उनके द्वार पकड़े गए विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को सौंपने की बात कही है.