पायलट को छोड़ने से अगर दोनों देशों के बीच तनाव कम होता है तो हम तैयार हैं- महमूद कुरैशी

खबरें अभी तक। बुधवार को भारत और पाक के बीच हुए हवाई हमले में पाकिस्तान से लड़ते हुए एक भारतीय वींग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान पहुंच गए थे जहां उन्हें पाक की आर्मी ने पकड़ लिया था. पाकिस्तान ने अभिनंदन को पकड़ने के बाद एक वीड़ियो जारी किया जिसमें उनके द्वारा पूछे गए सवालों के अभिनंदन जवाब देते हुए नजर आए. यह वीडियो आने के बाद लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया था.

इसके अलावा इस वीडियो को YouTube पर भी अपलोड कर दिया गया था जिसको लेकर IT मंत्रालय ने YouTube को निर्देश दिए कि वह इस वीडियो को हटा दें. इस वीडियो को हटाने की मांग गृह मंत्रालय ने की थी. इसी बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बयान दिया कि ‘अगर भारतीय पायलट को वापस करने से दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति कम होती है तो वह तैयार हैं’. उन्होंने कहा कि ‘पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारतीय प्रधानमंत्री से बात करने के लिए तैयार हैं’.