अमेरिका,बिट्रेन और फ्रांस ने जैश सरगना मसूर अजहर को ब्लैक लिस्ट करने का प्रस्ताव UNSC को भेजा

ख़बरें अभी तक। पुलवामा आतंकी हमले के बाद आतंकवाद के मुद्दे पर अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस भारत के पक्ष में उतर गये हैं। अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस की तरफ से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जैश-ए-मोहम्‍मद के सरगना मसूर अजहर को ब्लैक लिस्ट करने के प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव में पुलवामा आतंकी हमले का भी जिक्र है।

इस प्रस्‍ताव में कहा गया है कि जैश ने ही भारतीय अर्द्धसैनिक बल सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने 15 सदस्‍यीय संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद प्रतिबंध समिति से कहा कि वह मसूद अजहर के खिलाफ वैश्विक यात्रा पर प्रतिबंध लगाए और साथ ही उसकी संपतियों जब्त करें । वीटो पॉवर से लैस इन तीनों ही देशों ने मिलकर यह प्रस्‍ताव पेश किया है।