एलओसी पर पाकिस्तान की गोलीबारी जारी, भारतीय सेना को जवाबी कार्रवाई के लिए पीएम से मिला फ्री हैंड

ख़बरें अभी तक। पाकिस्तान की तरफ से नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी लगातार जारी है. बुधवार शाम  LoC पर रजौरी जिले के मेंढर, कृष्णा घाटी सेक्टर पर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया. पाकिस्तान की ओर से दागे गए मोर्टार का भारतीय सेना की ओर से जवाब दिया जा रहा है. भारत के जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की कई चौकियां तबाह हो गई हैं.

इस बीच दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक की. इस बैठक में एनएसए अजित डोभाल, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और आईबी के अफसर शामिल रहे. सूत्रों के मुताबिक बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम पाकिस्तान के दबाव में नहीं आएंगे. भारतीय सेना को जवाब देने के लिए खुली छूट दे दी गई है. अब सेना समय तय करेगी कि कब उसे पाकिस्तान को जवाब देना है. भारत द्बारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी का सिलसिला लगातार जारी है।