पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने फिर कहा युद्ध नही शांति चाहते हैं, पुलवामा पर बात करने को हैं तैयार

ख़बरे अभी तक।  पुलवामा हमले के बात भारत पाकिस्तान के बीच लगातार तनातनी का माहौल बरकरार है. भारत की तरफ से हुई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की तरफ से भी एलओसी पर गोलाबारी की जा रही है. इसी बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर अपनी शांति की पेशकश को दोहराया है।

इमरान ने कहा कि पाकिस्तान पुलवामा हमले पर बातचीत करने के लिए तैयार है. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा कि हमने पहले भी कहा था और अब भी कह रहे हैं कि आप हमें सुबूत दें हम उसपर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे लिए भी यह सही नहीं कि हमारी जमीन का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए हो. उन्होंने कहा कि जंग हुई तो यह किसी के काबू में नहीं रहेगी.