भारतीय पायलट के पाकिस्तान के कब्जे में होने की हुई पुष्टि

खबरें अभी तक। भारतीय वायुसेना के लापता हुए विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान के पाकिस्तान के कब्जे में होने की पुष्टि विदेश मंत्रालय की तरफ से हो चुकी है. पाकिस्तान की तरफ से उनके जारी किये गए वीडियो की भारत ने आलोचना की है। पाकिस्तान मिलिट्री की मीडिया विंग के प्रमुख मेजर जनरल आसिफ गफूर ने बुधवार को कहा कि भारतीय वायुसेना के एक पायलट उनके कब्जे में हैं. इससे पहले पाकिस्तान ने दावा किया था कि वायुसेना के दो पायलट उनके पास हैं.पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी अपने देश को संबोधित करते हुए कहा था कि उनके कब्जे में भारतीय वायुसेना के दो पायलट हैं.

हालांकि पाकिस्तान के पास एक पायलट के होने की ही पुष्टि हुई है। बुधवार को पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों की घुसपैठ के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत में घुसपैठ कर सैन्य ठिकानों पर हमला किया. भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान का एक फाइटर प्लेन मार गिराया.विदेश मंत्रालय ने सूचना दी कि इस कार्रवाई के दौरान दुर्भाग्यवश भारत ने एक मिग-21 विमान खोया है, जिसका पायलट लापता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘पाकिस्तान दावा कर रहा है कि भारत का एक पायलट उसके पास है, हम इसकी जांच कर रहे हैं.’