बर्फबारी और बारिश कृषि बागवानी को संजीवनी

ख़बरें अभी तक: हिमाचल प्रदेश में फरवरी के अंतिम माह में हो रही बर्फबारी और बारिश बागवानी और कृषि फसलों के लिए लाभकारी है। बागवानी विशेषज्ञ डॉ. एसपी भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में फरवरी अंत में हो रहे ताजा हिमपात और बारिश बागवानी फसलों के लिए शुभ संकेत है। बागवानी विशेषज्ञ ने कहा कि सेब में 10 अप्रैल के बाद से 15 मई तक फूल आते हैं।

इस समय अगर सेब के पेड़ों में फ्लावरिंग आए तो सेब की सेटिंग भी अच्छी रहती है। उन्होंने कहा कि बर्फबारी और बारिश से प्लम, नाशपति, खुमानी, और चेरी के लिए अच्छी रहती है। बता दें कि बर्फबारी फसलों के लिए भी लाभकारी है। इससे फसलों में बीमारियों के साथ कीटों पर भी रोक लगेगी। साथ ही जिन किसानों ने खेतों  में गेंहू और मटर की फसलें खेतों में उगाई हैं।तापमान कम होने से कृषि फसलें थोड़ी देर से तैयार होंगी।