हिमाचल प्रदेश में मौसम को लेकर अलर्ट जारी, यातायात ठप, स्कूल बंद

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश मे मौसम ने एक बार फिर  करवट ली  है । प्रदेश में हो रही बर्फबारी के चलते मौसम विभाग ने फिर अलर्ट जारी कर दिया गया गया है। राजधानी शिमला में भी सुबह से ही बर्फबारी हो रही है। इसके चलते जहां पर्यटकों में खुशी की लहर है,वही आम जनता को भारी परेशानी का सामना कर पड़ रहा है। पर्यटक बर्फबारी का खूब आनंद ले रहे हैं। शहर के मालरोड, रिज सहित अन्य क्षेत्रों में पर्यटक पहुंच रहे हैं। भारी बर्फबारी से उपरी शिमला के लिए यातायात ठप हो गया है।

कुफरी, नारकंडा, खड़ापत्थर, खिड़की में भारी बर्फबारी की सूचना है। वहीं, जिला किन्नौर के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को भी आज और कल बंद रखने का फैसला लिया गया है। किन्नौर में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्तव्यस्त है। भारी बर्फबारी को देखते हुए शिमला जिला में सभी शैक्षणिक संस्थानों को आज बंद रखने का फैसला लिया है। बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। कुल्लू के मनाली में भी भारी बर्फबारी हो रही है। डलहौजी, रोहतांग दर्रे सहित अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी का दौर जारी है। बर्फबारी से राज्यभर में 150 से अधिक सड़कें बंद हो गईं हैं।