हिमाचल: PGT शिक्षकों को मिलेगा प्रवक्ता का दर्जा, कैबिनेट बैठक में लगेगी अंतिम मुहर

ख़बरें अभी तक: हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश के स्कूलों में तैनात पीजीटी शिक्षकों को प्रवक्ता पदनाम देने के फैसले को मंजूरी मिल चुकी है। बता दें की इस फैसले से 10 हजार पीजीटी शिक्षकों को लाभ मिलेगा, लेकिन इस फैसले पर अंतिम फैसला कैबिनेट बैठक में किया जाएगा। प्रदेश के स्कूलों में तैनात पीजीटी शिक्षक प्रवाक्ता पदनाम देने की मांग को उठा रहे थे।

शिक्षकों की मांग थी कि पदनाम मिलने के बाद जमा एक जमा दो को पढ़ाएंगे,लेकिन सरकार का फैसला है कि शिक्षकों को छठी से लेकर 12वीं तक छात्रों को पढ़ाना होगा। प्रदेश सरकार की ओर से जो नियमित पीजीटी शिक्षकों है उन्हीं को प्रवक्ता पदनाम दिया जाएगा। बता दें कि शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज की ओर से इस फैसले पर मुहर तो लगा दी गई है, लेकिन कैबिनेट बैठक में तय किया जाएगा कि किन शर्तों पर पीजीटी शिक्षकों को प्रवक्ता पदनाम का दर्जा दिया जाएगा.