रोहतक के कालांवली में सरकारी अस्पताल का बढ़ा दर्जा, 58 नए पदों को मिली मंजूरी

ख़बरें अभी तक। हरियाणा के  स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कालावांली का दर्जा बढ़ाने पर विभिन्न 58 पदों को स्वीकृत किया गया है। इसके लिए शीघ्र ही पदों को भरा जाएगा.

विज ने आज विधानसभा में एक प्रश्न के जवाब में कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालांवाली में मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इसके लिए 2 चिकित्सा अधिकारियों, एक प्रयोगशाला तकनीशियन तथा एक रेडियोग्राफर व अन्य की 60 दिनों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

उन्होंने कहा कि गुहला-चीका में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण का प्रस्ताव भेज दिया है, जिसका शीघ्र निर्माण करवाया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि उपमंडल अस्पताल नरवाना में तैनात 12 चिकित्सकों में 2 विशेषज्ञ चिकित्सकों को लगाया गया है। इनमें एक नेत्र रोग विशेषज्ञ तथा दूसरा बॉयो-कैमिस्ट्री के चिकित्सक शामिल हैं। इसके अलावा अस्पताल में 5 विशेषज्ञों का 60 दिन के लिए प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। इनमें एक स्त्री रोग विशेषज्ञ, एक एनैस्थिसिया, एक सर्जरी, एक शिशु रोग तथा एक अल्ट्रा साउंड प्रशिक्षित शामिल हैं।