झज्जर सीट जनरल में लाने के लिए हाईकोर्ट में पहुंचा मामला, अभी यह सीट रिजर्व है

खबरें अभी तक। झज्जर विधानसभा सीट को अब जनरल करने की मांग जोर-शोर से उठने लगी है। इसको लेकर अब पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका भी लगाई गई है। जिसके बाद हाईकोर्ट की तरफ से हरियाणा सरकार और चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

बता दें कि झज्जर विधानसभा सीट को साल 1976 में रिजर्व रखा गया था. तब से यह सीट रिजर्व कोटे में रखी गई है। अब झज्जर के निवासी बिजेंद्र सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर इस सीट को सामान्य करने की मांग की है।

याचिका में कहा गया है कि झज्जर विधानसभा सीट को साल 1976 से अब तक रिजर्व ही रखा गया है जबकि इस इलाके में जाट और यादव बहुल है। इस संबंध में रिप्रेजेंटेंशन देकर मांग की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके बाद अब हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है।