जैश-ए-मोहमद के बड़े आतंकी ठिकाने तबाह, मारा गया खूखांर आतंकी और जैश का टॉप कमाडर युसूफ अजहर

ख़बरें अभी तक। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ पाकिस्तान पर बड़ी कार्रवाई की गई है। मिराज 2000 के 12 विमानों ने पाकिस्‍तान में सक्रिय आतंकी ठिकानों को नष्‍ट किया है। जिसमे जैश के टॉप कमाडर यूसुफ अजहर के मारे जाने की पुष्टि हुई है। आईएएफ ने बालाकोट, चकोठी और मुजफ्फराबाद में आतंकियों के प्रशिक्षण कैंपों पर हमले किए। बालाकोट में हुए हमले में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर का करीबी रिश्तेदार अजहर यूसुफ उर्फ उस्ताद गौरी मारा गया है। बालाकोट पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित है जबकि चकोठी और मुजफ्फराबाद पीओके में हैं। भारतीय सेना बार्डर पर भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जबाव आई है। सीमा पर हो रही गोलाबारी में एक पाक रेंजर के मारे जाने की भी खबर आई है।

कौन था युसूफ अजहर?

जैश के टॉप कमाडर में युसूफ अजहर के खिलाफ साल 2000 में इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ था। बालाकोट में जैश का सबसे बड़ा आतंकी कैंप था जिसे निशाना बनाकर इस हमले को अंजाम दिया गया है। खबर है कि ये आतंकी कैंप मसूद अजहर के लिए युसूफ ही चला रहा था. साल 2002 में भारत ने पाकिस्तान को 20 आतंकियों की एक लिस्ट सौंपी थी जिसमें युसूफ का नाम भी था. वह 1999 में कंधार में हुए आईसी-814 विमान अपहरणकर्ताओं की सूची में शामिल था.