उत्तराखंड: पौड़ी के दो छात्रों का गेट्सबाई क्रिएटिव अवार्ड प्रतियोगिता के लिए चयन,जापान में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

ख़बरें अभी तक। उत्तराखंड के पौड़ी जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी के दो छात्रों का गेट्सबाई क्रिएटिव अवॉर्ड प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। दोनों छात्र जापान में होने जा रहे गेट्सबाई क्रिएटिव अवॉर्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। बता दें कि गौरव मेलकानी और अमित राणा ने जापान की कंपनी गेट्सबाई की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के वीडियो और डिजिटल आर्ट दो श्रेणियों में भाग लिया था। जिसमें दोनों छात्रों का पूरे देश में इन दोनों छात्रों का चयन हुआ है।

बता दें कि वीडियो श्रेणी में जीबी पंत के तीन छात्र गौरव मेलकानी, प्रवीन सेमवाल और अमित राणा ने मिलकर एक वीडियो बनाया था। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। विडियो के आधार पर वोट देकर उन्हें प्रथम स्थान पर रखा गया और इनका चयन किया गया। बता दें कि वीडियो श्रेणी में गौरव मेलकानी आगामी एक से तीन मार्च तक आयोजित प्रतियोगिता के लिए जापान की राजधानी टोक्यो जाकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। साथ ही डिजिटल आर्ट्स श्रेणी अमित राणा भारत की ओर से प्रतिभाग करेंगे। दोनों छात्रों के चयन से कॉलेज में खुशी की लहर है। दोनों छात्रों ने कहा कि इस मुकाम में पहुंचने के लिए शिक्षकों, परिजनों और अन्य छात्रों का बहुत योगदान रहा है। साथ ही कहा कि इस प्रतियागिता में वो निश्चित जीत हासिल करेंगे और पूरे देश का नाम रोशन करेंगे।