प्रधानमंत्री आज गोरखपुर से करेंगे पीएम किसान सम्मान निधि योजना का आगाज, 12 करोड़ किसान होंगे लाभान्वित

ख़बरेेें अभी तक। प्रधानमंत्री आज उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत करेंगे। योजना के तहत देश के एक करोड़ से अधिक छोटे किसानों के बैंक खाते में दो हजार रुपये की पहली किस्त डाल दी जायेगी।

गौरतलब हो कि केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट में पीएम-किसान योजना का ऐलान किया था। इसके तहत दो हेक्टेयर तक जोत रखने वाले 12 करोड़ छोटे एवं सीमांत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की नकद सहायता देने की घोषणा की गई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘कल एक ऐतिहासिक दिन है! प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की शुरुआत गोरखपुर से होगी। इस योजना से कड़ी मेहनत करने वाले करोड़ों भारतीय किसानों की आकांक्षाओं को पर लग जाएंगे, जो हमारे देश का पोषण करते हैं।’