JJP के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह का INLD पर बड़ा हमला, इनेलो में नहीं होता कार्यकर्ताओं का सम्मान

JJP के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने अपने एक बयान में इनेलो पर निशाना साधते हुए कहा कि इनेलो में किसी को भी सम्मान नहीं मिलता.

उन्होंने इनेलो छोड़ने के सवाल पर बोलते हुए कहा कि इनेलो में कार्यकर्ता का मान सम्मान नहीं होता था, किसी को भी सार्वजनिक रूप से धमकाया दिया जाता है. उनका कहना है कि जहां मान-सम्मान न हो वहां रहने का कोई मतलब नहीं.

जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने बीजेपी सरकार द्वारा घोषित किसान सम्मान निधि योजना को किसानों के साथ मजाक बताया है. उन्होंने कहा कि आगामी 8 मार्च को नैना चौटाला फतेहाबाद के गांव बडोपल में हरी चुनरी चौपाल का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसमें महिलाएं बड़ी संख्या में महिलाएं जुटेगी.

वहीं उन्होंने आम आदमी के साथ प्रदेश में गठबंधन के सवाल बोलते हुए कहा कि फिलहाल वे और उनके पार्टी का नेतृत्व संगठन को मजबूत करने में लगा हुआ है. पार्टी का संगठन मजबूत होने के बाद गठबंधन होने के बारे में भी सोचा जाएगा.