जम्मू के आरएसपुरा में पाकिस्तान ने की फिर से फायरिंग

खबरें अभी तक। जम्मू कश्मीर में इंटरनेशनल बार्डर पर सुबह से पाकिस्तानी की ओर से जबर्दस्त फायरिंग की जा रही है. पाकिस्तान ने 30-40 जगहों को निशाना बनाया हुआ है. बताया जा रहा है कि सुबह करीब 6.40 बजे से पाकिस्तान गोलियां बरसा रहा है. जम्मू के आरएसपुरा से रामगढ़ सेक्टर तक पाकिस्तानी फायरिंग हो रही है. इस फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि दो दिन पहले पाकिस्तानी की ऐसी ही फायरिंग में जवान सुरेश शहीद हुए थे. तीन नागरिक मारे गए थे. उसके बाद भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के तीन जवान मारे गए थे.

सूत्रों का दावा है कि पाकिस्तान मोर्टार शैल और आधुनिक हथियारों से फायरिंग कर रहा है. हालांकि फायरिंग से किसी नुकसान की खबर नहीं है. बता दें कि कल भारतीय सेना ने गोलाबारी से पाकिस्तान के कई पोस्ट और बंकर तबाह कर दिए थे. सीमा पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई से साफ है कि अगर सरहद पार से एक भी गोली चली तो जवाब गोले से दिया जाएगा. लेकिन देश पाकिस्तान पर बहुत बड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है.

 2017 में पाकिस्तान ने 881 बार सीजफायर का उल्लंघन किया. सीजफायर के बाद जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 138 सैनिक मारे गए. आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान फायरिंग करता है. पाकिस्तान की तरफ से 310 बार आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की है. 2017 में घुसपैठ की कोशिश में 59 पाकिस्तानी आतंकी मारे गए. सिर्फ इस साल अब तक 11 आतंकवादी मारे गए हैं. वहीं, भारतीय जवानों ने 33 बार घुसपैठ की कोशिश नाकाम की है.