पाक पीएम ने हाफिज़ को पुचकार लेकिन अमेरिका ने लताड़ा

खबरें अभी तक। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीदर नॉर्ट ने एक बार फिर आतंकी हाफिज सईद पर बयान दिया है. हीदर ने कहा कि वे हाफिज को आतंकवादी के रूप में देखते हैं. उन्होंने कहा, “हम उसे आतंकवादी के रूप में देखते हैं. वह एक विदेश आतंकवादी संगठन का हिस्सा है. वह साल 2008 के मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है, जिसमें अमेरिकी लोगों सहित कई लोगों की जान गई थी.”

उन्होंने कहा, “हमने अपना पक्ष रखा. हमने इस बारे में पाकिस्तानी सरकार को भी बता दिया है. हम विश्वास करते हैं कि उस पर मुकदमा चलना चाहिए.”
 आतंकवाद को पनाह देने के कारण जहां दुनिया के दूसरे देश पाकिस्तान की आलोचना कर रहे हैं, वहीं पाकिस्तानी प्रधानमंत्री अब भी आतंक के आकाओं का पक्ष लेते दिख रहे हैं. बुधवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद ख़कान अब्बासी ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय आतंकी और जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज़ सईद का पक्ष लिया. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान में हाफिज सईद साहब के खिलाफ कोई केस नहीं है.”

बता दें कि पाकिस्तान ने मुंबई हमले के षड्यंत्रकर्ता हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई किए जाने पर चुप्पी साध रखी है. हालांकि, वह लगातार कहता रहा है कि वह अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को बहुत गंभीरता से लेता है और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करता है.