BSF ने सतलुज दरिया में पकड़ी पाकिस्तानी नाव

ख़बरें अभी तक। फिरोजपुर में बीएसएफ ने सतलुज दरिया से आई पाकिस्तान की नाव को पल्ला मेघा गांव से बरामद में पकड़ा है। बता दें कि यहां कई तस्कर सक्रिय हैं। नाव पकड़े जाने के बाद जवान पूरे इलाके को खंगालने में लगे हैं। बता दें कि यह गांव नशे की सप्लाई और तस्करों के नाम से जाना जाता है। पिछले साल भी सीमांत गांव से गुजरने वाले सतलुज दरिया से चार पाक नाव मिली बरामद हुई थी। लेकिन बीएसएफ और खुफिया एजेंसी  को अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है, कि पाकिस्तान से नाव भारतीय क्षेत्र में कौन लेकर आता है।

जानकारी के मुताबिक बसंत पंचमी की सुबह बीएसएफ बटालियन 136 के जवान बीओपी मोहम्मदीवाला के पास फेंसिंग के साथ-साथ गश्त पर थे। तभी सीमांत गांव पल्ला मेघा के पास से गुजरने वाले सतलुज दरिया में पड़ी लकड़ी की एक पुरानी पाक नाव नजर दिखी। नाव के बी.एस.एफ. अधिकारियों ने कब्जे में कर लिया है और जांच शुरु कर दी है।