हिमाचल: सदन में मुकेश अग्निहोत्री ने उठाया चंबा कॉलेज का मुद्दा

ख़बरें अभी तक। शिमला सदन में बजट सत्र के पांचवे दिन विपक्ष ने उठाया चंबा मेडिकल कॉलेज का मुद्दा। बता दें कि मेडिकल कॉलेज चंबा में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी है। जिस वजह से लोगों को परेशानीयों का सामना करना पड़ता है। इस मुद्दे को लेकर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार को सदन में घेरा। बता दें कि विधायक आशा कुमारी की अनुपस्थिति के चलते मुकेश अग्निहोत्री ने यह सवाल उठाया। उन्होंने पूछा कि मेडिकल कॉलेज में लंबे समय से न तो प्रिंसिपल और न ही डॉक्टर्स हैं। इस मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने  कहा कि मेडिकल कॉलेज चंबा से प्रिंसिपल को सस्पेंड किया गया है।

उन्होंने कहा प्रिंसिपल ने बिना विभाग को जानकारी दिए जरूरत से अधिक खरीददारी की थी। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज की हिस्टोरिकल बिल्डिंग की मरम्मत भी बिना सूचना के करवाई थी। इसके चलते प्रिंसिपल को स्सपेंड किया गया। विपिन परमार ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में 175 के करीब असिस्टेंट प्रोफेसर के पद रिक्त हैं। उन्होंने कहा सरकार रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जल्द ही इन्हें पूरा किया जाएगा। विपिन सिंह परमार ने कहा कि सरकार का मकसद मेडिकल कॉलेज बंद करने का इरादा नहीं है।